मझिआंव:उंटारी थाना पुलिस के द्वारा सोमवार को दोपहर में लगभग 55 वर्षीय एक महिला को बेहोशी के हालत में मझिआंव रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया.वहीं मौके पर उपस्थित डॉक्टर कविता कुमारी के द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया.इसकी जानकारी मिलते ही रेफरल चिकित्सा पदाधिकारी प्रभारी डॉक्टर गोविंद प्रसाद सेठ के द्वारा भी महिला को देखा गया. जबकि महिला की पहचान नहीं हो सकी है. मिली जानकारी के अनुसार महिला कोयल नदी के उंटारी-मझिआंव पुल से कुछ दूर हटकर बीच नदी में पानी किनारे घायल अवस्था में ग्रामीणों के द्वारा देखा गया.इसके बाद ग्रामीणों के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई. उंटारी थाना प्रभारी के निर्देशानुसार थाना एसआई चंडी प्रसाद दल बल के साथ कोयल नदी में पहुंचे और मानवता का परिचय देते हुए उक्त महिला को एएसआई चंडी प्रसाद,पुलिस बल सुरेंद्र यादव, मिथिलेश विश्वकर्मा, दीपक कुमार, दिलीप किसको एवं बलराम सिंह के द्वारा उक्त महिला को नदी से निकालकर पुलिस वाहन से तत्काल रेफरल अस्पताल लाया गया.इस संबंध में एसआई चंडी प्रसाद ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर स्थल पर पहुंचा तो देखा कि महिला बेहोशी की हालत में पड़ी हुई है वहीं हम सब तुरंत महिला को रेफरल अस्पताल लाया हूं.वहीं खबर लिखे जाने तक महिला का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल में किया जा रहा है और महिला की पहचान नहीं हो पाई है.
847 total views, 3 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…