ज़िला ब्यूरो अरमान खान
बंशीधर नगर शंकर प्रताप देव इंटर कॉलेज में दसवीं की परीक्षा देते परीक्षार्थी
S P DEO इंटर कॉलेज के प्राचार्य आर पी राज ने कहा कॉलेज के हर कमरे में है सीसीटीवी कैमरा कैमरे की निगरानी में हो रही है 10वीं की परीक्षा
मजिस्ट्रेट अफरोज आलम ने बताया कि कॉलेज कैंपस से किसी भी अभिभावक पिता भाई या रिश्तेदार लोगों की 500 गज की दूरी अनिवार्य है, और उन्होंने बताया की चोरी करते पकड़े जाने पर परिक्षार्थी को सीधा निष्कासित कर दिया जाएगा, हर हाल में परीक्षा को शांतिपूर्ण तरीके से और कदाचार मुक्त संपन्न करने का उद्देश्य हैं
*परिक्षा को लेकर छात्र- छात्राओं में रहा उत्साह*
*कॉलेज के हर एक कमरे में लगा हुआ है सीसीटीवी कैमरा*
*परीक्षा को सदाचार तरीके से संपन्न करने में जुटे हुए हैं बंशीधर नगर थाना के पु अ नि जितेंद्र भगत और साथ में तैनात है सुरक्षा बल*
*कॉलेज में परीक्षा दिलाने के उक्त मौके पर योगदान देने वाले शिक्षक दिनेश कुमार सिंह,कमलेश पांडे,अश्विनी चौबे,पूजा सिंह,निखिल रंजन, प्रोफेसर नेयाज अहमद, एस एन पांडे,प्रतिमा सिंह, के एम सिंह,*
1,632 total views, 1 views today