*ज़िला ब्यूरो अरमान खान*
*धुरकी:- हजन सफूरा खातून इंटर कॉलेज में मरहुमा हजन सफूरा खातून का पहला पुण्यतिथि मनाया गया*
धुरकी हजन सफूरा इंटर कॉलेज में आज हजन सफूरा खातून का पुण्यतिथि मनाया गया जिसमें उनकी विचारधारा को सभी के बीच में रखने के साथ सच्चाई और हिंसा के रास्ते पर चलने का मार्गदर्शन सचिव ने विद्यालय के परिवार के साथ साझा किया और उज्जवल भविष्य की ओर की ओर बढ़ने का निर्देश दिया। इस अवसर पर कॉलेज के सचिव इंजीनियर ओबेदुल्लाह हक अंसारी उपस्थित रहे और उन्होंने बताया कि यह कॉलेज मेरी मां के नाम पर आरंभ हुई थी जो आज भी शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत है और बच्चों के भविष्य को उज्जवल बनाने में प्रयासरत है।।
इस आयोजन के दौरान विद्यालय के सभी विद्यार्थी छात्र छात्राओं के साथ शिक्षक गण भी उपस्थित रहे साथ ही मौके पर कॉलेज के प्राचार्य नंदू प्रजापति, हाजी नईम उल हक डिग्री कॉलेज के प्राचार्य राजीव कुमार ए ए एम बी पब्लिक स्कूल के प्राचार्य देवेंद्र गौड़ कॉलेज के प्रधान सहायक जमाल अंसारी प्रोफेसर संतोष कुमार सौभाग्य कुमार ओमप्रकाश चौबे समरेश कुमार पूनम कुमारी सहित विद्यालय और कॉलेज के छात्र एवं छात्राएं उपस्थित थे।।
1,187 total views, 2 views today