जिला ब्यूरो अरमान खान की रिर्पोट
श्री बंशीधर नगर:– नगर उंटारी थाना क्षेत्र में अवैध महुआ शराब के खिलाफ पुलिस ने छापेमारी अभियान तेज कर दी है। थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार के नेतृत्व में बुधवार की देर शाम थाना क्षेत्र के जंगीपुर गांव स्थित हरिजन टोला, जगजीवन मोड व पुरैनी गांव के दर्जनों घरों में अवैध महुआ के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया। छापेमारी के क्रम में पुलिस ने सभी स्थानों से लगभग 50 लीटर से अधिक जावा महुआ को नष्ट किया है। वही जंगीपुर गांव में जिस वक्त पुलिस ने छापामारा उस समय कच्ची शराब बनाई जा रही थी। पुलिस के आने की सूचना मिलते ही वे भाग खड़े हुए। हालांकि पुलिस को मौके पर से जावा महुआ का शराब बनते हुए मिला जिसे पुलिस ने सड़क पर फेंक दिया। कही से आरोपियों के हाथ नहीं लगने पर पुलिस को जब्त किए गए सामान से ही संतुष्ट होना पड़ा। इस संबंध में थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार ने बताया कि वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ अभियान चलाया गया। हालांकि अवैध शराब बनाने वाले भागने में सफल रहे। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा। पूरे इलाके में देशी अवैध शराब बनाने और बेचने को लेकर शिकायत मिल रही थी। इसी को लेकर यह अभियान चलाया जा रहा है। मौके पर पुअनी विक्की अग्रवाल, विक्रम कुमार सिंह, जितेंद्र भगत,सोहन कुमार साहू, नीतीश सिंह सहित महिला व पुरुष पुलिस बल के जवान मौजूद थे।
863 total views, 2 views today