खरौंधी प्रखंड से चंदेश कुमार पटेल की रिपोर्ट
APADपब्लिक स्कूल चौरिया में 1से 8तक का छात्र-छात्राओं का वार्षिक परिक्षा मार्च में लिया गया था। जिसका रिज्लट 11 अप्रैल 2022को निकाला गया। जिसमें नर्सरी से 8वी क्लास तक के सभी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को विशेष पुरस्कार से उप प्रमुख गोरखनाथ चौधरी तथा भावी मुखिया प्रत्याशी पंचायत कुपा के मिथिलेश राम ने पुरस्कृत किया । जबकी सभी उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को सांत्वना पुरस्कार से नवाजा गया।
। वही गोरखनाथ चौधरी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा एक कुंजी है। शिक्षा के बिना कुछ भी संभव नहीं है। इसलिए आप लोग ध्यान लगाकर पढ़े और इससे बेहतर परिणाम लाए ताकि आप भी डॉक्टर आईपीएस, आईएस बाने। वही भावी मुखिया प्रत्याशी मिथिलेश राम ने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में जहां भी आप लोगों के कमी दिखता आए हमें तत्काल सूचित करें मैं आपकी सेवा में हरदम साथ रहूंगा। वही इस विद्यालय का प्रधानाध्यापक शिव कुमार चौधरी ने बताया कि शिक्षा एक अनमोल वस्तु है जिसका कोई मोल नही लगा सकता आज छनीक सुख प्राप्त करने के लिए धन कमाते हैं जो कुछ ही समय में समाप्त हो जाती है। इसलिए शिक्षा प्राप्त करने की जरूरत है । कहकर छात्र छात्राओं को हौसला बढ़ाया। वह इस मौके पर प्रधानाध्यापक वही इस मौके पर शिव कुमार चौधरी, विद्यालय निदेशक धनंजय कुमार चौधरी, शिक्षिका चंचला कुमारी, पूजा कुमारी, रीमा कुमारी, अभिभावक अंतु चौधरी, प्रेमजित पासवान, प्रदुमन कुमार गुप्ता, पंकज कुमार गुप्ता, आदि लोग उपस्थित थे।
Read Time:2 Minute, 30 Second
