हटिया रेलवे स्टेशन से 5 दिनों तक नहीं चलेंगी ट्रेनें
रेल मंडल रांची ने ग्रीन नोटिस जारी किया है. जिसमें बताया गया है कि हटिया रेलवे स्टेशन से पांच दिनों तक किसी भी ट्रेन का परिचालन नहीं किया जाएगा. 5 दिनों तक हटिया स्टेशन पूरी तरह से ब्लॉक रहेगा. 11 से 15 अप्रैल तक हटिया रेलवे यार्ड में एनआई वर्क चलेगा. हटिया-बालसिरिंग-हटिया के नए रूट को इंटरलॉकिंग सिस्टम से जोड़ा जाएगा. इस वर्क की वजह से 15 किलोमीटर तक का रेलवे एरिया लाइन काम की वजह से व्यस्त रहेगा. इस रूट में पांच दिनों तक एक भी इलेक्ट्रिकल सिग्नल नहीं जलेगा. पुराने सिस्टम के तहत लाल व हरे झंडे के इशारे पर ट्रेनों के किसी भी तरह का परिचालन हटिया यार्ड में होगा. क्योंकि हटिया यार्ड में पांच दिनों तक एनआई वर्क चलेगा।
CPRO आदित्य चौधरी के अनुसार एनआई वर्क को लेकर रांची रेल मंडल ने ट्रेनों के परिचालन को लेकर नोटिस जारी किया गया है. रांची रेल डिवीजन से दक्षिण-पूर्व रेलवे मुख्यालय तिथि भेजी गयी है. हटिया-बंडामुंडा सिंगल लाइन को डबल कार्य किया जाना है. हटिया से बालसिरिंग तक डबल लाइन जोड़ने के लिए नन-इंटरलॉकिंग का कार्य होगा.
अधिकारियों के मुताबिक, पांच दिनों तक इलेक्ट्रिकल सिग्नल से ट्रेनों का परिचालन नहीं होगा. ट्रेनों का परिचालन मैन्यूअल तरीके से होगा. इस कारण 2 जोड़ी ट्रेन रद्द रहेगी, जबकि 7 जोड़ी ट्रेनों को शॉट टर्मिनल किया जायेगा यानी ये 7 जोड़ी ट्रेनें रांची से खुलेंगी और रांची तक ही आयेंगी.
Read Time:2 Minute, 19 Second
