बंशीधर नगर अखिल विश्व गायत्री परिवार के वरिष्ठ परिजन सह शहर के सरेह टोला निवासी 80 वर्षीय शंभू जायसवाल का निधन मंगलवार की अहले सुबह ह्रदय गति रुक जाने से आवास पर हो गई। निधन की खबर से गायत्री परिवार के परिजनों के बीच शोक की लहर दौड़ गई। स्वजनों का रोते-रोते बुरा हाल है। सूचना मिलते ही गायत्री परिवार के परिजन व अगल-बगल के लोग आवास पर पहुंच शव पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर शोकाकुल स्वजनों को ढाढस बंधाया। शंभू जायसवाल अपने पीछे पत्नी सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। उनका अंतिम संस्कार धमनी गांव स्थित बांकी नदी के पट पर किया गया। मुखाग्नि बड़े पुत्र विकास जायसवाल ने दी। शोक व्यक्त करने वालों में अजीत चौबे, लल्सू राम, जोखू प्रसाद, अनिल लाल अग्रवाल, अमर जायसवाल, अखौरी ज्योतिन प्रसाद, रवि अग्रवाल, संतोष कुमार सहित कई लोगों का नाम शामिल है।
Read Time:1 Minute, 22 Second
