पलामू सदर अनुमंडल ब्यूरो चीफ धर्मेन्द्र विश्वकर्मा की रिपोर्ट।
झारखंड:पलामू जिले के पांडू प्रखंड अन्तर्गत मुसीखाप पंचायत से भावी पंचायत समिति सदस्य प्रत्याशी प्रवेश साव उर्फ़ ठेग्घू भाई 02 मई 2022 दिन सोमवार को भरेंगे नामांकन फॉर्म। विदित हो कि प्रवेश साव ग्राम पंचायत मुसीखाप निवासी बैजनाथ साव के पुत्र हैं सरल स्वभाव एवं अच्छे व्यक्तित्व के धनी प्रवेश साव विगत कई वर्षों से पंचायत वासियों के हर सुख दुख में हाथ बढ़ाते आए हैं और समाजसेवा में अपना सहयोग प्रदान करने में अहम भूमिका निभाते आ रहे हैं।इन्होंने कहा कि अपने पंचायत के विकास के लिए राजनीति के क्षेत्र में अपना कदम बढ़ाया हूं जिस तरह से समाज सेवा करते आया हूं उसी प्रकार हमेशा समाज हित में कार्य करने का कार्य करूंगा। आप समस्त मुसीखाप पंचायत वासी इस विशाल नामांकन रैली में सादर आमंत्रित हैं अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर अपना आशीर्वाद प्रदान करें एवं नामांकन रैली को सफल बनाने की कृपा करें।
333 total views, 1 views today