Read Time:1 Minute, 10 Second
पलामू सदर अनुमंडल ब्यूरो चीफ धर्मेन्द्र विश्वकर्मा की रिपोर्ट।झारखंड: पलामू जिले के पांडू प्रखंड से भावी जिला परिषद उम्मीदवार श्रीमती बसंती देवी 03 मई 2022 दिन मंगलवार को नामांकन करेगी दाखिल। विदित हो कि श्रीमती बसंती देवी पूर्व जिला परिषद प्रत्याशी समाजसेवी प्रभु विश्वकर्मा की पत्नी है विगत कई वर्षों से प्रभु विश्वकर्मा पांडू प्रखंड वासी के हर सुख दुःख में शामिल होने के साथ साथ अपना सहयोग प्रदान किया है।इन्होंने पांडू प्रखंड वासियों से आग्रह किया है कि इस नामांकन रैली में समस्त पांडु प्रखंड वासी शमिल होकर अपना आशीर्वाद प्रदान एवं विशाल नामांकन रैली को सफल बनाने की कृपा करें।समस्त पांडु प्रखंड वासी सादर आमंत्रित हैं।