हत्या कर पति ने दीवार पर लिखा “मैने अपनी बीबी को मारा” हत्या की इस वारदात को देख लोग हैरान हैं, आख़िर सनकी पति ने पत्नी को खौफनाक मौत क्यों दी… दीवार पर लिखकर उसने खुद अपना जुर्म कबूल किया…
आइए जानते हैं खबर को..
बिहार के सीतामढ़ी जिले में एक सिरफिरे पति ने पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी. घटना जिले के पुनौरा थाना क्षेत्र की है, जहां सोमवार की रात पति ने घटना को अंजाम दिया. वहीं, हत्या के बाद उसने घर की दीवार पर लिख दिया था, ” मैंने बीवी की हत्या की है”, जिसे देख लोग हैरान रह गए. घटना के बाद पति घर से फरार है. घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
स्थानीय लोगों को मंगलवार की सुबह में घटना की जानकारी मिली. सूचना मिलते ही पुनौरा थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष रामजी यादव मौके पर पहुंचे. उन्होंने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
बताया जाता है कि अजय राउत कुछ महीनों से डुमरा प्रखंड के बड़ी बाजार गांव में किराए पर मकान लेकर रहता था. साथ में पत्नी रेखा देवी और तीन बच्चे भी रहते थे. पति अजय राउत ठेले पर घूम-घूमकर चप्पल बेचता था. इसी कमाई से परिवार चलाता था. इस घटना की सूचना मिलने पर उसके पिता व भाई मौके पर पहुंचे थे. घटना का खास बात यह रही कि हत्यारा पति ने दीवार पर लिखकर खुद अपना जुर्म कबूला है.

Read Time:2 Minute, 3 Second