Read Time:59 Second
खरौंधी प्रखंड से चंदेश कुमार पटेल की रिपोर्ट
खरौन्धी-: थाना क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ ईद पर्व बनाई गई। सुबह से ही बाजार में ईद पर्व को लेकर रौनक दिखाई दे रही थी। वही प्रखंड क्षेत्र में अलग-अलग मस्जिदों में नमाज अदा की। अपनों के लिए ऊपरवाला से अमन चैन के लिए मांगी दुआ। आपको बता दें कि एक माह के कठिन रोजे के बाद ईद पर्व आता है ईद पर्व के दिन लोगों के घर में सेवईया बनती हैं। इसलिए इसे मिठी ईद भी कहते हैं। खरौंधी थाना क्षेत्र के मझिआंव ,चंदनी, सेमरवा ,सिसरी करीवाडीह में मौलवियों के द्वारा नमाज पढ़ाया गया। ईद के दिन एक दूसरे को गले मिलकर एक दूसरे को दी बधाई।
463 total views, 2 views today