Read Time:1 Minute, 13 Second
गढ़वा दृष्टि से ARMAN KHAN
जल ही जीवन है और जल के लिए ही परेशान थे पूरे प्रखंड वासी पूरे प्रखंड में युद्ध स्तर पर जारी है चापाकल का मरम्मत*
**विससूत्री अध्यक्ष ने कहा कि पूरे प्रखंड में कहीं भी पानी की हो समस्या तो तुरंत करे सूचित*
विस सूत्री अध्यक्ष ओबैदुल्लाह हक ने कहा कि:-
इस भीषण गर्मी में आसमान से बरसती आग की वजह से सड़कों का हाल अनुभव किया जा सकता है। ऐसी चिलचिलाती और शरीर को झुलसा देने वाली गर्मी मई महीने में लोगों का हाल बेहाल कर रही है ऐसे में लोग पानी के लिए भी दूर दूर जाना पड़ रहा है और हमारे धुरकी प्रखंड की हालत ऐसी है की सड़को के किनारे पर लगा चापाकल बहुत दिनों से खराब पड़ा हुआ था इस भीषण गर्मी को देखते हुए चापाकल के मरम्मत का काम जोर शोर से शुरू किया गया है।
860 total views, 2 views today