भवनाथपुर सांवददाता जितेंद्र कुमार का रिपोर्ट
भवनाथपुर।थाना अंतर्गत झगराखांड़ गांव स्थित कमांडर और मिट्टी लदी ट्रैक्टर में साइड से हुए टक्कर में कमांडर पर सवार रोहिनियां गांव निवासी योगेंद्र यादव40 वर्षीय गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलावस्था में बंनसानी पंचायत मुखिया पति मानिकचंद पासवान ने स्थानीय लोगों की मदद से भवनाथपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए लाया गया,जहां पर तैनात आयुष डॉक्टर निशंक निश्रम ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल रेफर कर दिया। जबकि कमांडर में साइड से धक्का मारने मिट्टी लदी ट्रैक्टर को ग्रामीणों की सूचना पर स्थानीय थाने की पुलिस जब्त कर थाने ले आयी है।
बता दें कि योगेंद्र प्रसाद यादव अपने गांव से कमांडर पर सवार होकर भवनाथपुर बाजार आ रहे थे कि झगराखांड़ गांव स्थित चार मुंहान पर साइड से मिट्टी लोड ट्रैक्टर कमांडर में धक्का मार दी,जिसमें साइड में बैठे योगेंद्र प्रसाद यादव के पैर बुरी तरह से जख्मी हो गया। सूचना पर थाना के गश्ती दल के एएसआई फिलिप टोपनो ने ट्रैक्टर को जब्त कर थाने ले लाये हैं। उन्होंने बताया कि जब्त किये गए ट्रैक्टर झगराखांड़ के ही जनक राम है,जिसपर मिट्टी लोड है।
1,194 total views, 1 views today