Read Time:1 Minute, 18 Second
रमना -नेहरू युवा केंद्र गढ़वा के तत्वधान में रमना प्रखंड के युवा स्वयंसेवक प्रवीण कुमार के द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत 3 जून को साइकिल दिवस के शुभ अवसर पर रमना प्रखंड के ग्राम पंचायत बुल्का में साइकिल रैली का आयोजन किया गया,जिसमें ग्राम बुल्का के ग्रामीण युवा एवं युवतियों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया इस कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम पंचायत बुल्का के नवनिर्वाचित मुखिया अनीता देवी एवं पंचायत समिति सदस्य रीना देवी ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया साथ ही युवाओं को यह बताया गया कि साइकिल चलाने से हमारा शरीर तो स्वस्थ होता ही है उससे हमारा वातावरण भी प्रदूषित नहीं होता अतः हम सभी यह संकल्प लें कि अपने जीवन में साइकिल को आत्मसात करें। जिससे स्वयं और वातावरण को भी स्वस्थ रख सकें।