साहेबगंज जिले के महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की मौत मामले की सीबीआई जांच कर रही है।पिछले दिनों रूपा तिर्की से जुड़े दर्जनों लोगों से पूछताछ करने के बाद सीबीआई की टीम अब ने जिले के मिर्जाचौकी थाना प्रभारी अशोक प्रसाद और दो महिला होमगार्ड सिपाही से पूछताछ की है। बुधवार की देर शाम तक सभी से सीबीआई ने पूछताछ की है।
जानकारी के मुताबिक सीबीआई की टीम ने मिर्जाचौकी थाना प्रभारी से धनंजय मिश्रा हत्याकांड से जुड़े कई सवालों के जवाब जानने की कोशिश की. सीबीआई द्वारा पूछा गया कि मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा द्वारा कभी केस से संबंधित दबाव डालने के लिए फोन किया था या नहीं. इस सवाल पर दारोगा ने सीबीआई को बताया कि किसी तरह का फोन नहीं आया था एवं स्वतंत्र रूप से केस को सॉल्व करने का प्रयास किया है। गौरतलब है कि
साहिबगंज महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की धनंजय मिश्रा मर्डर केस में आरोपित पत्नी का केस देख रही थीं. अनुसंधान क्रम में रूपा तिर्की ने खुलासा किया था कि धनंजय मिश्रा की पत्नी और बॉयफ्रेंड ने मिलकर हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है. उसके बाद पत्नी को जेल भेज दिया गया था. धनंजय मिश्रा रिश्ते में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा का चचेरा भाई था।
278 total views, 1 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…