झारखंड के चतरा जिले में एक प्रेम विवाह इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। बताया जा रहा है कि विवाहिता पर प्रेम का परवान इस कदर चढ़ा कि वह अपने पति को ठुकरा कर प्रेमी के साथ शादी कर ली। दूल्हा अपनी दुल्हन को लेकर बिना लग्न व मुहूर्त के अचानक गाजे-बाजे के साथ मंगलवार की देर शाम अपने घर गिद्धौर पहुंचा।गाजे-बाजे के साथ सजी गाड़ी को देख कर काफी संख्या में ग्रामीण पहुंचे।
मिली जानकारी के मुताबिक जिले के गिद्धौर निवासी प्रकाश की शादी एक वर्ष पूर्व लोवागड़ा की अर्चना कुमारी के साथ हुई थी। लेकिन दोनों के बीच मनमुटाव बढ़ता गया। शादी के कुछ दिन के बाद से ही अर्चना व निलेश के बीच प्रेम परवान चढ़ने लगा। ग्रामीणों ने बताया कि लखन दांगी के पुत्र निलेश कुमार व विवाहिता अर्चना कुमारी के साथ छह माह से प्रेम प्रसंग चल रहा था। शादी के कुछ दिनों के बाद से ही इन दोनों के बीच प्रेम प्रसंग शुरू हो गया था। मंगलवार की देर शाम प्रेमी युवक प्रेमिका के मायके पहुंच गया और उसके परिजनों के समक्ष विवाह करने की इच्छा जतायी। ग्रामीणों ने दोनों की रजामंदी से मौके पर ही विवाह रचा दिया। दूसरी तरफ दूल्हे के घर वालों को इसकी खबर भी नहीं थी। यह शादी क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
456 total views, 1 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। रांची वाराणसी इकोनामिक कारिडोर के तहत रमना में…
*एसडीओ ने आदिवासी बहुल बगही टोला में चौपाल लगाकर सुनीं जन समस्याएं**कैंप लगाकर समस्याएं दूर…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के मध्य विद्यालय मानदोहर के प्रधानाध्यापक शिक्षक…
ज़ाहिद फैंस क्लब में नौकरी का शानदार मौका: ऑफिस और फील्ड वर्क के लिए करें…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…