भवनाथपुर से संवाददाता जितेंद्र कुमार का रिपोर्ट
भवनाथपुर शुक्रवार को प्रमुख तथा उपप्रमुख के चुनाव में झामुमो समर्थित बनसानी पंचायत के उतरी सीट से निर्वाचित पंचायत समिति सदस्य शोभा देवी ने 5 मतो से जीत दर्ज कर प्रखंड प्रमुख बनी. जबकि जेएमएम के ही मकरी उतरी के पंचायत समिति सदस्य पिंटू टोपो ने अरसली उतरी पंचायत समिति सदस्य अनिता देवी को 7 मतों से हराकर उप प्रमुख निर्वाचित हुए.
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भवनाथपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायतो से कुल 12 पंचायत समिति सदस्य निर्वाचित हुये थे. राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने भवनाथपुर प्रखंड मुख्यालय में 17 जून को प्रमुख तथा उपप्रमुख का अप्रत्यक्ष निर्वाचन की तिथि निर्धारित किया था. शुक्रवार की दोपहर 11 बजे सभी निर्वाचित पंचायत समिति सदस्य प्रखंड कार्यालय पहुंचे. सभी पंचायत समिति सदस्यों को जिला परिवहन पदाधिकारी मनीष कुमार ने शपथ दिलाई गई. इसके बाद प्रमुख पद के लिये बनसानी पंचायत के उतरी सीट से निर्वाचित पंचायत समिति सदस्य शोभा देवी, मकरी उतरी सीट से पंचायत समिति सदस्य रीता देवी तथा भवनाथपुर उतरी सीट से निर्वाचित पंचायत समिति सदस्य चंदन कुमार ठाकुर ने अपना अपना नामांकन दाखिल किया. प्रमुख पद के लिए हुए वोटिंग में शोभा देवी को कुल 8 मत, रीता देवी को 3 मत तथा चंदन कुमार ठाकुर को मात्र 1 मत प्राप्त हुआ. इस तरह शोभा देवी ने रीता देवी को 5 मतों से पराजित किया. इसके बाद उपप्रमुख पद के लिए मकरी पंचायत समिति सदस्य पिंटू टोपो एवं अरसली उतरी से अनिता देवी ने नामांकन किया जिसमे पिंटू टोपो को 9 वोट जबकि अनिता देवी को 2 मत प्राप्त हुआ. पिंटू टोपो ने 7 वोटों से जीत दर्ज कर उप प्रमुख निर्वाचित हुए.
झामुमो समर्थित नव निर्वाचित प्रमुख शोभा देवी व उप प्रमुख पिंटू टोपो की जीत पर समर्थकों ने जुलूस निकाल कर खुशियाँ मनाई. गाजे बाजे के साथ निकली विजयी जुलूस प्रखंड कार्यालय से मुख्य पथ होते हुए कर्पूरी चौक तक गया.
540 total views, 1 views today