बंशीधर नगर (गढ़वा):- प्रखंड के पीपरडीह गांव निवासी दिव्यांग मदन राम राशन कार्ड के लिए अक्टूबर 2017 से दौड़ लगा रहा है। पर अभी तक उसे जन वितरण प्रणाली दुकान से राशन नहीं मिल सका है। मदन राम के माता-पिता दोनों की मौत हो चुकी है। मदन राम, बड़े भाई जोखू राम, भाभी कलावती देवी व भतीजा चंदन कुमार रवि को जन वितरण प्रणाली दुकान से राशन नहीं मिल पा रहा है। इस संबंध में मदन ने बताया कि अक्टूबर 2017 से पंचायत सचिवालय से लेकर उपायुक्त कार्यालय तक का चक्कर लगा चुका हूं। अभी प्रखंड कार्यालय पता करने आया हूं कि जब नेट पर हमारे परिवार के सभी 4 सदस्यों का नाम चढ़ गया है तो डीलर राशन क्यों नहीं दे रहा है। बकौल मदन राम मैं 100 शत-प्रतिशत दिव्यांगों हूं। अक्टूबर 17 से ट्राईसाईकिल से ही पंचायत सचिवालय, प्रखंड कार्यालय व उपायुक्त कार्यालय गढ़वा का चक्कर काट रहा हूं। गत 25 मार्च को उपायुक्त से मिलकर राशन कार्ड के लिए आवेदन दिया था। उपायुक्त के द्वारा आश्वासन मिला था कि जल्द ही राशन कार्ड बन जाएगा। उपायुक्त के आश्वासन के बाद ऑनलाइन राशन कार्ड की प्रति निकाला, जिसमें परिवार की मुखिया कलावती देवी के नाम से हरा राशन कार्ड बना हुआ है। उसमें चंदन कुमार रवि, मदन राम, जोखू राम और कलावती देवी का नाम शामिल है। हरा राशन कार्ड संख्या 202800836716 है।
उस पर जन वितरण प्रणाली दुकानदार प्रणय कुमार का नाम भी अंकित है। जिनका अनुज्ञप्ति संख्या 11/4 है। मदन ने बताया कि नेट से निकाले गए कागजात को लेकर राशन लेने जन वितरण प्रणाली दुकानदार प्रणय कुमार के पास गया तो उन्होंने कहा कि ई-पॉस मशीन में तुम्हारा राशन कार्ड संख्या शो नहीं कर रहा है। इसलिए राशन नहीं मिलेगा। ई-पॉस मशीन में परिवार के मुखिया कलावती देवी का राशन कार्ड शो नहीं कर रहा है। जिसके कारण उन्हें राशन नहीं दिया गया है। ई-पॉस मशीन में राशन कार्ड शो करते ही राशन वितरण कर दिया जाएगा।
322 total views, 1 views today