आहर में डूबने से 10 वर्षीय बच्ची की हुई मौत
10 वर्षीय लड़की की आहार में डूबने से हुई मौत बड़ी खबर गढ़वा जिला के चिनिया प्रखंड से आई हैं । चिनिया प्रखंड के टोला चिखुरा पत्थर निवासी 10 वर्षीय लड़की की मौत आहार में डूबने से हो गई। मृतिका बच्ची की पहचान रामचंद्र की 10 वर्षीय पुत्री चांदनी कुमारी के रूप में की गई है। घटना सोमवार की दोपहर 2 बजे की बताई जा रही है। घर वालों ने बताया कि मेरी बच्ची गांव वाले बच्चे के साथ जंगल में डोरी चुनने गई थी। डोरी चुनने के दौरान बच्चों ने पास के ही तालाब में नहाने की योजना बनाई। सभी बच्चे आहार में नहाने लगे। तभी चांदनी कुमारी गहरे पानी में चली गई और वह डूब गई। डूबने की वजह से चांदनी कुमारी की मौत हो गई। मृतिका पांचवी कक्षा की छात्रा थी। आनन-फानन में बच्ची का दाह संस्कार कर दिया गया। इसके बाद पुलिस को जानकारी प्राप्त हुई। गढ़वा जिला से जुड़ी हर बड़ी खबरों के लिए चैनल को सब्सक्राइब करें।
448 total views, 1 views today