बंशीधर नगर (गढ़वा):- प्रखंड कार्यालय के सभागार में गुरुवार को पीएम किसान व बिरसा किसानों के बीच केसीसी का लाभ लेने के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रवण राम, जिप सदस्य रानी बाला, पिपरडीह पंचायत की मुखिया उषा देवी, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष शैलेश चौबे आदि ने दीप जलाकर किया। शिविर में 65 किसानों का विभिन्न बैंकों के द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड ऋण की स्वीकृति दी गई। साथ ही केसीसी ऋण के लिए 250 आवेदन जमा किया गया। 65 किसानों के बीच अनुमंडल पदाधिकारी आलोक कुमार ने केसीसी ऋण स्वीकृति पत्र का वितरण किया। साथ ही केसीसी ऋण लेने व भुगतान की पूरी प्रक्रिया को विस्तृत रूप से किसानों को बताया। अनुमंडल पदाधिकारी आलोक कुमार ने कहा कि ऋण लेकर कृषि कार्य करें और समय पर इसका भुगतान संबंधित बैंक को अवश्य करें। सरकार की ओर से दी जा रही ऋण का लाभ सभी किसान उठाएं। मौके पर अंचल अधिकारी अरुण कुमार मुंडा, प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रवण राम, अंचल निरीक्षक दुखन राम, प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी ज्ञानचंद केशरी, आत्मा के प्रखंड तकनीकी प्रबंधक दयानंद पांडेय, एग्री क्लीनिक के प्रखंड समन्वयक सरोज सोनकर, प्रखंड समन्वयक पंचायती राज कौशल कुमार, सभी बैंकों के शाखा प्रबंधक, प्रखंड व अंचल कार्यालय के कर्मी, किसान मित्र मुकेश कुमार शुक्ला, शिवकुमार पासवान, किसान बालेश्वर ठाकुर, शिवबच्चन राम, श्यामलाल मेहता सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे।
449 total views, 1 views today
विकास कुमार की रिपोर्ट मेराल । प्रखंड सभागार में मंगलवार को पंचायत समिति तथा सुशासन…
बडगड से मंटू टोप्पो की रिपोर्ट बडगड । मंगलवार को बडगड प्रखंड अंतर्गत बडगड बाजार…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। रांची वाराणसी इकोनामिक कारिडोर के तहत रमना में…
*एसडीओ ने आदिवासी बहुल बगही टोला में चौपाल लगाकर सुनीं जन समस्याएं**कैंप लगाकर समस्याएं दूर…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के मध्य विद्यालय मानदोहर के प्रधानाध्यापक शिक्षक…
ज़ाहिद फैंस क्लब में नौकरी का शानदार मौका: ऑफिस और फील्ड वर्क के लिए करें…