बंशीधर नगर(गढ़वा):-: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर केंद्र सरकार की अग्नीपथ योजना के विरोध में विधानसभा स्तरीय सत्याग्रह का आयोजन एनएच 75 के किनारे थाना के सामने सोमवार को किया गया। नेताओं ने कहा की केंद्र सरकार तत्काल अग्निपथ योजना को बन्द करे एवं पूर्व में जिन युवाओं का सेना में सलेक्शन हो चुका है उनको अबिलंब जॉइनिंग लेटर दिया जाए। नेताओं ने कहा कि सरकार अपने स्वार्थ सिद्धि के लिए देश की प्रमुख सरकारी संस्थानों को बेचकर पूंजीपतियों को लाभ पहुंचा रही है। जिसके करण देश के युवा नौजवान बेरोजगार हो रहे हैं। कार्यक्रम में वरिय उपाध्यक्ष सह प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष शैलेष चौबे, प्रखंड अध्यक्ष संजय प्रसाद, क्यामुद्दीन अंसारी, विशुनपुरा प्रखंड के बीस सूत्री अध्यक्ष शैलेन्द्र प्रताप देव, केतार के बीस सूत्री अध्यक्ष संजय सिंह खरवार, सुनिल राम, प्रदीप कुमार गुप्ता, रेयाज अंसारी, मंसुर अंसारी प्रखण्ड अध्यक्ष रमना आदि उपस्थित थे।
414 total views, 1 views today