*संवाददाता अरमान खान की रिर्पोट*
धुरकी अनुमंडल पदाधिकारी आलोक कुमार ने धुरकी प्रखंड मुख्यालय व बन रहे प्रखंड कर्मचारी आवास का निरीक्षण किया.वही अवास में निम्न अस्तर के इट लगाने पर कड़ी फटकार लगाए.भवन कार्य में काम करने वाले मुंसि से बोलु का चलान मगवाने के लिए बोले संवेदक के पास चलान माग करने को साईड मूंसी को बोले गुरूवार को सुबह चलान प्रखंड मुख्यालय में जमा करा देने की बात कही.व निर्माधिन भवन मे निम्न अस्तर का सामाग्री को लेकर इसकी सिकायत भवन प्रमंडल व उपायुक्त को लिखित आवेदन से इसकी सिकायत की जाएगी.वही धुरकी कन्या मध्य विद्यालय की 3 छात्रों ने एमडीएम में बन रहे भोजन में किडा होने की शिकायत की अनुमंडल पदाधिकारी से की सिकायत सुनते ही अनुमंडल पदाधिकारी व दूर की बिडियो ने तुरंत स्कूल पहुंचकर इसकी जांच की जांच में भोजन नियमावली के अनुसार बच्चों को नहीं मिल रहा है वही स्कूल के अध्यक्ष को अपने स्टॉक पंजी व छात्रों का भोजन का पंजी दिखाने के लिए विद्यालय के प्रधानाध्यापक को बोले तो पंजी में को रिपोर्ट नहीं मिला. वही विद्यालय के अध्यक्ष को कड़ी फटकार लगाएं.अनुमंडल पदाधिकारी ने तुरंत विद्यालय के भोजन पंजी को सिल करते हुए इसकी सिकायत उपायुक्त को देने की बात कही और निसचित रूप से दोषी पाए जाने पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी जो भी लोग इस में संलिप्त होगे उस पर कार्रवाई की जाएगी. उनहोंने बताया कि इस तरह की जाच निरंतर चलाई जाएगी.
960 total views, 1 views today