चिनिया अफजल मंसूरी की रिपोर्ट
दिनांक 14 जुलाई 2022 को ग्राम पंचायत चिनिया के ग्रामीण जनता आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत सभी ग्रामीण अपने गांव को स्वास्थ्य गांव , जल पर्याप्त गांव , एवं गरीबी मुक्त । गांव की खूबसूरती करण विकास के रूप देने के लिए आम सभा की आयोजन चिनिया पंचायत भवन में किया गया था जिस में उपस्थित चिनिया पंचायत का मुखिया जेहरा बीवी एवं उप मुखिया संगीता देवी पंचायत सेवक रामनाथ सिंह के समक्ष ग्रामीणों ने पंचायत के वार्ड में जरूरत योजनाओं को लिखित रूप में दिया. वही मौके पर उपस्थित मुखिया प्रतिनिधि अयूब मंसूरी में कहां की ग्रामीणों से आग्रह है कि आप पंचायत में जरूरत योजनाओं को लिखित में दें जिससे गरीब तबके के लोग लाभ उठा सकें वही इस मौके पर उपस्थित पंचायत के सभी वार्ड सदस्य चिनिया बीडीसी रूपा देवी. रमेश यादव. उमेश यादव. नसीम अंसारी. माजिद मंसूरी. रामवृक्ष यादव. राजकुमार यादव. संतु यादव. अखिलेश यादव. उदय यादव, राजेश साह इत्यादि सभी उपस्थित थे गया था l
223 total views, 1 views today