खरौंधी प्रखंड से चंदेश कुमार पटेल कि रिपोर्ट
खरौंधी -: प्रखंड के कुपा पंचायत के ग्राम चौरिया में सरस्वती वाहिनी स्वयं सहायता समूह के द्वारा जन वितरण का राशन मिलता है। जिसमें कार्ड धारियों को डीलर विमला देवी पति दूधेश्वर यादव के द्वारा बराबर कम राशन दिया जाता है। जिसको लेकर शनिवार को कार्ड धारियों के द्वारा हंगामा किया गया। इसकी सूचना खरौंधी प्रखंड के जिला परिषद सदस्य धर्मराज पासवान तथा उप प्रमुख देवदत्त प्रसाद आर्य को दिया गया । दोनों जन प्रतिनिधियों ने तत्परता दिखाते हुए वहां पर पहुंचे और इसकी जांच कि जांच में सत्यता पाया गया कि कार्ड धारियों को कम राशन दिया जा रहा है। इसको लेकर ग्रामीण जनता के द्वारा प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी खरौंधी के नाम पर एक आवेदन बनाया गया जिसमें ग्रामीण जनता ने मांग किया है कि जन वितरण प्रणाली के संवेदक पर प्राथमिक दर्ज करते हुए जन वितरण प्रणाली के लाइसेंस को रद्द किया जाए और हम सभी लाभुकों को दूसरे डीलर के पास राशन उपलब्ध कराया जाए। जिनका राशन कम मिला है उनका नाम इस प्रकार है
सुकन चौधरी को 70 किलो के जगह 61 किलो मिला है।
घुघर मनी देवी को 60 किलो के जगह 57 किलो मिला है
बिगनी कुंवर को 70 किलो के जगह 66 किलो मिला है
विमला देवी को 80 किलो के जगह 76 किलो मिला है
डोमन चौधरी को 60 किलो की जगह56किलो मिला है।
*जनता का जुबान-;* हम लोगों को पहले से ही जन वितरण प्रणाली के संवेदक विमला देवी पति दूधेश्वर यादव पर शक था कि ये हम लोगों को कम राशि देते हैं। जब हम लोग 10 कदम दूर आकर इसका माप तोल किया तो किसी को 2 किलो किसी को 3 किलो किसी को 4 किलो इस तरह से राशन कम हम लोगों को कम मिला है।
