Read Time:1 Minute, 3 Second
संवादाता दयानंद यादव की रिपोर्ट
गढ़वा जिला के केतार प्रखंड अंतर्गत पंचायत लोहरगाड़ा मे सावन माह का प्रथम सोमवारी पर्व पर मेरौनी पंडा सोन संगम से सैकड़ों कांवरियों ने 2 किलोमीटर दूर से गाजे बाजे के साथ हर साल की भांति इस साल भी मेरौनी पंडा सोन संगम से जल उठाया गया और लोहरगाड़ा शिव मंदिर पर आकर शंकर भगवान को जल चढ़ाकर पूजा अर्चना किया गया मौके पर उपस्थित लोहरगाडा पंचायत नवनिर्वाचित मुखिया पति सीताराम शर्मा पंचायत समिति रामबरत मेहता रमाकांत राम कुलदीप चौधरी मुखलाल शाह मनोज सेठ अंगद मेहता रामप्रवेश मेहता सुदीप मेहता और सैकड़ों कांवरिया उपस्थित थे
556 total views, 1 views today