बंशीधर नगर (गढ़वा):- झारखंड स्टेट बार काउंसिल रांची के निर्देशानुसार स्टांप शुल्क की वृद्धि के विरोध में सोमवार को अधिवक्ता संघ श्री बंशीधर नगर के सभी अधिवक्ता दाहिने बांह पर काला बिल्ला लगा अपने आप को न्यायिक कार्य से अलग रखते हुए विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन के बाद गढ़वा जिला के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश शरण सिंह व उपायुक्त रमेश घोलप के नाम अनुमंडल पदाधिकारी आलोक कुमार को मांग पत्र सौंपा। इसकी जानकारी देते हुए बार काउंसिल श्री बंशीधर नगर के अध्यक्ष सह अधिवक्ता ब्रजेश कुमार चौबे ने बताया कि झारखंड स्टेट बार काउंसिल के निर्देश पर हम सभी अधिवक्ता स्टांप शुल्क की वृद्धि के विरोध में काला बिल्ला लगा विरोध प्रदर्शन करते हुए अपने को न्यायिक कार्य से अलग रखा तथा स्टांप शुल्क वृद्धि को वापस लेने सहित अन्य मांग से संबंधित पत्र पीडीजे व उपायुक्त के नाम एसडीओ को सौंपा। विरोध प्रदर्शन करने वालों में अध्यक्ष सह अधिवक्ता ब्रजेश कुमार चौबे, अधिवक्ता वीरेंद्र सिंह, अधिवक्ता उदय प्रताप सिंह, अधिवक्ता नित्यानंद चौबे, हंषेश्वर पांडेय, वेदप्रकाश तिवारी, लव कुमार सिंह, नीरज सिंह, राजेंद्र प्रसाद यादव, राजमणि पांडेय, ब्रजेंद्र कुमार पांडेय सहित सभी अधिवक्ता का नाम शामिल है।
Read Time:2 Minute, 8 Second
