खरौंधी प्रखंड से चंदेश कुमार पटेल कि रिपोर्ट
खरौंधी(गढ़वा):- सोमवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से निर्वाचित पंचायत समिति सदस्यों का प्रमुख आभा रानी के नेतृत्व में पहली बैठक आयोजित की गई। जिसमे सर्वसम्मति से अनुपस्थित पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगने का निर्णय लिया गया। इसके अलावे कई प्रस्ताव लाया गया। जिसमे प्रमुख आभा रानी ने सभी आंगनबाड़ी केंद्रों, करतूरबा आवासीय विद्यालय से संबंधित रिपोर्ट देने का प्रस्ताव लाई। वही प्रखंड में कौन कौन संचालित ईट भट्ठा तथा क्रेशर वैध व अवैध है उसकी रिपोर्ट जल्द उपलब्ध कराया जाए। प्रमुख आभा रानी ने किस कारण से प्रखंड के किसानो को बैंक से केसीसी ऋण स्वीकृत नही हो पा रहा है उसे जल्द स्वीकृति करवाने की कार्य करे। वहीं प्रमुख आभा रानी ने पीएचडी विभाग से लगे जो चपाकल खराब है उसे दुरुस्त कराने का प्रस्ताव लाई। वही प्रमुख ने बताई प्रखंड में डीलर द्वारा कार्डधारियों को कम राशन देने का शिकायत लगातार मिल रहा है। वहीं उपप्रमुख देवदत्त प्रसाद आर्य ने सिसरी पंचायत में दो आंगनबाड़ी की स्वीकृति देने का प्रस्ताव लाया। बैठक में लाये गये सभी प्रस्तावों को एक सप्ताह के अंदर निष्पादित करने का निर्देश दिया गया। इसके अलावे बैठक में सभी कनीय अभियंताओं का पंचायत का भी चयन कर जिमेवारी दी गयी। जिसमे कुमार वरुण को राजी, सुंडी तथा करीवडीह,नीतीश कुमार को खरौंधी, मझिगावां तथा चंदनी, वसीम अकरम को अरंगी, कूपा तथा सिसरी पंचायत किए गए है। बैठक में बीडीओ गणेश महतो, करिवाडीह पंचायत समिति सदस्य, राजी पंचायत समिति सदस्य शिलवंती देवी, विधायक प्रतिनिधि उपेंद्र दास, खरौंधी पंचायत समिति सदस्य रेणु देवी, माझिगावां पंचायत समिति सदस्य कृष्णा राम,करिवाडीह पंचायत समिति सदस्य विकास कुमार सिंह सहित सभी पंचायत समिति सदस्य व मुखिया रामगहण मेहता,मंजू देवी, स्वेता देवी प्रखंड कर्मी प्रधान सहायक सत्यनरायण बैठा, जीपीएस उमेश कुमार,विनोद पासवान सहित कई लोग उपस्थित थे।
Read Time:3 Minute, 6 Second
