*खरौंधी प्रखंड से चंदेश कुमार पटेल कि रिपोर्ट
खरौंधी: गढ़वा जिला अंतर्गत खरौंधी प्रखंड में मनरेगा मजदूर विकास संगठन की ओर से सिसरी पंचायत और सुंडी पंचायत में पंचायत शिक्षिका का संस्था का उदघाटन किया गया जिसमें उदघाटन करते रांची और दिल्ली से आए मनरेगा मजदूर विकास संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुगंध कुमार और डॉयरेक्टर अभिषेक कुमार, और छोटा मोदी जी के रूप में अभिनंदन पाठक द्वारा उदघाटन किया गया जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष सुगंध कुमार द्वारा बताया गया कि मजदूरों को कई समस्या हैं जिसे आज मनरेगा मजदूर विकास संगठन द्वारा एक संगठन बनाया गया है जिसमें झारखंड के सभी पंचायतों में पंचायत शिक्षिका और पंचायत प्रभारी के रूप में कार्य किया जा रहा है और खरौंधी प्रखंड में सभी पंचायतों में पंचायत शिक्षिका द्वारा मजदुर के बच्चे को निशुल्क ट्यूशन कराया जायेगा साथ ही मजदुर के लड़की को सिलाई कढ़ाई भी सिखाया जायेगा साथ ही पंचायत प्रभारी द्वारा अपने पंचायतों में कैंप लगाकर मजदूरों को ईलाज भी किया जायेगा और मजदूरों के बेटी को सादी समरोह भी किया जायेगा साथ ही कई योजना भी चालू किया जायेगा इस कार्यक्रम में शामिल खरौंधी प्रखंड प्रभारी विष्णु विश्वकर्मा, खरौंधी प्रखंड सुपरवाइजर आरती देवी , रमना प्रखंड प्रभारी पिंटू प्रजापति, केतार प्रखंड प्रभारी अर्जुन विश्वकर्मा, और धुरकी प्रखंड प्रभारी श्रीकांत यादव, सिसारी पंचायत प्रभारी नंदगोपाल यादव, सिसरी पंचायत शिक्षिका अर्चना देवी, और सुंडी पंचायत प्रभारी हीरालाल चंद्रवंशी, पंचायत शिक्षिका पुष्पा देवी, कुपा पंचायत प्रभारी प्रदीप कुमार पटेल सहित अन्य प्रभारी और ग्रामीण जनता उपस्थित थे।
Read Time:2 Minute, 38 Second