बिशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट
जेएसएससी की JLACE-2022 से स्नातक स्तर पर प्रतिष्ठा डिग्री धारक आवेदकों के लिए स्नातक के दौरान दो वर्षों तक phy,che,bio में कोई दो पढे होने की अनिवार्यता खत्म करने के संदर्भ में बिशुनपुरा प्रखंड विकास पदाधिकारी को सौंपा ज्ञापन।
शुक्रवार को बिशुनपुरा प्रखंड के समस्त प्रतियोगी आवेदक जेएसएससी की JLACE-2022 से स्नातक स्तर पर प्रतिष्ठा डिग्री धारक आवेदकों के लिए स्नातक के दौरान दो वर्षों तक phy,che,bio में कोई दो पढे होने की अनिवार्यता खत्म करने के संदर्भ में झारखंड के माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन के नाम बिशुनपुरा प्रखंड विकास पदाधिकारी को सौंपा ज्ञापन। उक्त संदर्भ में कहना है कि JSSC द्वारा प्रयोगशाला सहायक के लिए विज्ञापन संख्या(13/2022) जारी की गई है जिसमें phy,che,bio में से किसी एक विषय में से किसी एक विषय में प्रतिष्ठा (honours) होने के बावजूद भी दो वर्षों तक उक्त विषय में से पढ़े होने की योग्यता का प्रावधान किया गया है। जबकि अध्ययन के दौरान किसी भी विश्वविद्यालय में इनमें से कोई दो विषय रखने की अनिवार्यता नहीं है। अगर इनमें कोई संशोधन नहीं हुआ तो लाखों प्रतियोगी आवेदक स्नातक स्तर पर प्रतिष्ठाधारक होने के बावजूद भी परीक्षा से वंचित रह जाएंगे । अतः समस्त प्रतियोगी आवेदकों ने माननीय मुख्यमंत्री से JLACE-2022 परीक्षा में योगिता के नियमावली पर पुनर्विचार कर आवश्यक संशोधन किया जाए। ताकि phy/che/bio से प्रतिष्ठा डिग्री रखने वाले सभी इच्छुक प्रतियोगी आवेदक को एक अवसर मिल सके ।मौके पर उपस्थित विद्या भारती हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक अशोक कुमार मेहता, समाजसेवी चंदन मेहता, सुरेंद्र प्रसाद यादव, भुवनेश्वर राम, छोटू राम, भोलानाथ साहू, रामेश्वर राम चंद्रवंशी, डॉ प्रवीण यादव एवं सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
439 total views, 1 views today