खरौंधी प्रखंड से चंदेश कुमार पटेल कि रिपोर्ट
झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रखण्ड कमिटी खरौन्धी में एक बैठक प्रखण्ड अधयक्ष श्री अभिजित किशोर जी के अधयक्षता में की गई, जिसमें सभी प्रखण्ड के कार्यकर्ताओं के दारा 15 अगस्त को झंडा तोलन प्रखण्ड कार्यालय पर फहराने का निर्णय लिया गया! तथा गढवा जिला कार्य समिति में सदस्य श्री देवदत्त प्रसाद आर्य जी और हिफाजत अंसारी जी को सभी कार्यकर्ताओं के द्वारा माला पहनाकर सम्मानित किया गया! जिसमें मुख्य रूप से उपस्थित थे 1 बिनोद यादव जी, सचिव मिथलेश राम जी, उपधयक्ष शिया राम जी, डा रामचरित्र मेहता जी, रामसुभाग राम जी, मोती चन्द गुरुजी, शोभनाथ यादव जी, राजेन्द्र गुप्ता जी, मुकेश सावधान जी, अजय बैठा जी, रामबिरीक्ष पाल जी, खुरशिद आलम जी, बिजय मेहता जी, बदरे आलम जी, शिवकुमार राम जी, उप प्रमुख देवदत्त प्रसाद आर्य जी, प्रखण्ड अधयक्ष जी सभा का अधयक्षता किये तथा सभा संचालन हिफाजत अंसारी जी किये !
Read Time:1 Minute, 31 Second