पलामू की बड़ी खबर, गौरा माइंस के तालाब में डूबे तीन बच्चे
पलामू से अब तक की सबसे बड़ी खबर आई है, गौरम्मा एस के तालाब में डूब जाने की वजह से 3 बच्चों की हुई मौत, गांव में पसरा मातम, गोताखोरों की मदद से तीनों का शव बाहर निकाला गया।
पलामू के सतबरवा प्रखंड अंतर्गत गौरा माइंस के तालाब में डूबने से 3 बच्चों की मौत हो गई है। बताया जाता है कि तीनों बच्चे माइंस के खदान में नहाने गए थे, जहां डूबने से उनकी मौत हो गई है। दो बच्चों का शव रेस्क्यू टीम के द्वारा निकाला गया। काफी अथक प्रयास के बाद तीसरे बच्चे को तालाब से निकाला गया। नहाने के दौरान बच्चे गहरे पानी में उतर गए।
हादसे का शिकार हुए तीनों बच्चे मुस्लिम परिवार से हैं। घटना के बाद से गांव में मातम है। ग्रामीणों ने कहा कि यदि माइंस को चारों तरफ से घेराबंदी कर दिया जाता तो ऐसी घटना नहीं घटती। सूचना पाकर मौके पर सतबरवा थाना के प्रभारी ऋषिकेश राय एवं क्षेत्र के जनप्रतिनिधि पहुंचे। तीनों बच्चे डाल्टेनगंज स्थित एलिट पब्लिक स्कूल के छात्र थें।
432 total views, 2 views today