kandi पंचायत सचिवालय परिसर में झारखंड स्टेट लाइवली हुड प्रमोशन सोसाइटी के अंतर्गत संकुल संगठन का उद्घाटन किया गया
संवादाता दयानंद यादव की रिपोर्ट
झारखण्ड स्टेट लाइवली हुड प्रमोशन सोसाइटी के अंतर्गत clf(संकुल संगठन ) का उद्धघाटन कांडी पंचायत सचिवालय परिसर में किया गया जिसमे मुख्य अतिथि कांडी पंचायत के मुखिया विजय राम, जिला परिसद सुषमा देवी, युवा राजद नेता जिला अध्यक्ष विनीत कुमार ग्रामीण बैंक मैनेजर कृष्णा राम समाजसेवी दिनेश राम जेएसएलपीएस के बीपीएम प्रदीप पाठक फीता काटकर दिवीप प्रज्वलित कर कांडी आजीविका महिला संकुल संगठन का शुभ आरम्भ किया गया इस कार्य क्रम का माइक संचालन कर रहे जीआरपी सत्या देवी और ममता कुमारी के द्वारा किया गया. जिसका मुख्य उदेश्य यह हैं की महिला को जागरूक कर उनका मान सम्मान और उनका हक़ के लिए आगे बढ़ना. कार्य मे गीत संगीत एक्टिंग से महिलाओ को जागरूक करने का कार्य किया गया. जिसमें जीआरपी सत्या देवी द्वारा कहा गया कि नारी झुकती नहीं हैं
झुकाई जाती हैं
उसे बचपन से ही डरवाई जाती हैं मौके पर उपस्थित ममता कुमारी कंचन कुंवर रीता देवी उषा देवी रीना देवी सुनीता देवी सुशीला देवी नीलम देवी मीना देवी अनीता देवी चंदा देवी पूनम देवी मंजू देवी और कांडी पंचायत डूमरसोता मझिगवां और हरिहरपुर पंचायत के सभी चारों पंचायत के सक्रिय महिला समूह सदस्य के महिला उपस्थित थे
668 total views, 2 views today