गढ़वा ज़िला की बड़ी ख़बर, सड़क दुर्घटना में युवक की मौत!
फोटो में दिख रहा युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।
युवक गढ़वा जिला के केतार प्रखंड का था। इसका इलाज रांची के रिम्स में चल रहा था। गंभीर चोट लगने की वजह से ईलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। परिवार वालों के लिए यह काफी भावुक क्षण होता है जब उसके घर से इस तरह असामयिक मौत हो जाए।
केतार थाना क्षेत्र के परसोडीह गांव निवासी स्व: श्रवण राम का 18 वर्षीय पुत्र रत्नेश कुमार उर्फ गोलू की मौत शुक्रवार की शाम रांची के रिम्स में इलाज के दौरान हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार भवनाथपुर से परसोडीह गांव आने के क्रम में गुरुवार की रात्रि में रत्नेश का दुर्घटना चपरी मोड़ के समीप हुआ था। ग्रामीणों द्वारा घायलावस्था में इलाज के लिए भवनाथपुर स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया था। प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए युवक को रांची रेफर किया गया था ।जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। शुक्रवार की देर रात्रि मृतक युवक का शव घर पहुंचा। शनिवार की सुबह गांव के ग्रामीणों की हुजूम मृतक के घर जमा हो गई। मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। वहीं गांव में मातम पसरा हुआ है।मृतक का शव का दाह संस्कार पंडा नदी तट पर किया गया ।इस मौके पर जिप सदस्य ज्वाला प्रसाद,मुखिया प्रतिनिधि कलेंदर पासवान,उप मुखिया प्रतिनिधि सतेन्द्र गुप्ता, पुर्व मुखिया अनील पासवान,अजय वर्मा, नागेन्द्र ठाकुर सहित अन्य लोग मौजूद थे।।
999 total views, 1 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…