प्रेमी के खून से प्रेमिका की भरवाई मांग, वीडियो वायरल होने के बाद परिजनों ने उठाया बड़ा कदम।
बिहार के मुंगेर जिले में शादी की एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है. हवेली खड़गपुर में स्थित झील घूमने आए प्रेमी जोड़े की जबरन शादी करा दी गई. वहां मौजूद लोगों ने पहले युवक की अंगुली कटवाई फिर खून से युवती की मांग भरवाई. इसके बाद घटना का वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया गया. वीडियो वायरल होते ही सनसनी फैल गई. परिजनों को जब इसकी सूचना मिली तो उन्होंने दोनों की औपचारिक और पूरे विधि-विधान से शादी करवाने का फैसला लिया.
जानकारी के अनुसार, मुंगेर में पिछले 2 दिनों से सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में अज्ञात लोगों द्वारा एक प्रेमी जोड़े की जबरन शादी करवाते हुए दिख रहा है. लोगों ने खड़गपुर झील घूमने आए प्रेमी जोड़े में से युवक की अंगुली कटवाई, फिर उसकी खून से युवती की मांग भरवा दी. वहां मौजूद लोगों ने उन इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया.
वायरल वीडियो की जांच करने पर यह बात सामने आई है कि यह वीडियो हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र स्थित खड़गपुर झील का है. प्रेमी जोड़े की खून से मांग भरवाने का मामला चर्चा में है. बाद में पता चला कि यह वीडियो 21 अगस्त का है. युवक-युवती हवेली खड़गपुर स्थित झील घूमने गए थे. दोनों के बीच 2 महीने से प्रेम प्रसंग चल रहा था. वीडियो में दिख रहे युवक की पहचान मिथलेश कुमार के तौर पर की गई है. युवती हवेली खड़गपुर में रहकर पढ़ाई करती है.
799 total views, 2 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…