Read Time:52 Second
**
*खरौंधी प्रखंड से चंदेश कुमार पटेल कि रिपोर्ट*
खरौंधी(गढ़वा): प्रखंड अंतर्गत ग्राम गटियारवा में चौपाल पर 1सितम्बर को गणेश चतुर्थी के अवसर पर देवी जागरण का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम 1 सितंबर दिन गुरुवार समय 11:00 बजे पूर्वाहन रखा गया है।जिसका मुख्य अतिथि गढ़वा जिला के जिप अध्यक्ष शांति देवी , जिला परिषद सदस्य धर्मराज पासवान तथा पूर्व उप प्रमुख गोरखनाथ चौधरी हैं। पूजा समिति के लोगों ने तमाम लोगों से आग्रह किया है कि इस कार्यक्रम में शामिल होकर इस कार्यक्रम का सफल करें।
