गढ़वा शहर में दूसरे दिन चला प्रशाशन का बुलडोजर
गढ़वा से नवनीत की रिपोर्ट…
गढ़वा उपायुक्त के निर्देशानुसार शहर के नदियों में अवैध रूप से कब्जा किए गए सरकारी जमीनों को अतिक्रमण मुक्त कराया जा रहा है। आपको बता दें सरस्वती नदी और इसके आसपास की छोटी नदियों में स्थानीय लोगों द्वारा अतिक्रमण कर अवैध रूप से घर का निर्माण कराया जा चुका है।
गढ़वा शहर में दूसरे दिन चला प्रशाशन का बुलडोजर
गढ़वा शहर के मझिआंव मोड़ स्थित सरस्वती नदी के किनारे बनाए गए उन आवासों को चिन्हित किया गया है जिनका निर्माण अवैध रुप से कराया गया है। कल यानी 1 सितंबर को 4 अतिक्रमण कर्ता के घरों को तोड़ा गया था, और आज 2 सितंबर के दिन गढ़वा शहर में मझिआंव मोड़ स्थित आदर्श होटल के उन भागों को तोड़ा गया जो अतिक्रमन में था।
अंचल अधिकारी ने बताया कि आवास खाली कराने के लिए अतिक्रमण करता को बहुत पहले से ही सूचना दे दी गई थी। बार-बार अनुरोध करने के बावजूद भी अतिक्रमण नहीं हटाया गया। इसके बाद प्रशासन ने खुद यह कदम उठाया। उन्होंने कहा अतिक्रमण हटाने के लिए जो खर्चा आएगा वह भी अतिक्रमण करता वैसे ही वसूला जाएगा।
Read Time:1 Minute, 41 Second
