कसौधान वैशय समाज गढ़वा के द्वारा महर्षि कश्यप जी के जयंती के अवसर पर भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया जिसमें राष्ट्रीय कसौधन वैश्य युवा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष प्रधान जी मुख्य रूप से उपस्थित थे उनके साथ में राष्ट्रीय महामंत्री जगदीश कसौधान संरक्षक बाबा नन्हे दास सुभाष कसौधान निश्चल कसौधान आलोक कसौधन एवं झारखंड प्रदेश से एवं हर जिला से समाज के पदाधिकारी लोग का गढ़वा की धरती पर आगमन हुआ कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज के अध्यक्ष उमेश कश्यप के द्वारा किया गया बहुत ही धूमधाम से जयंती मनाया गया कार्यक्रम की शुरुआत महर्षि कश्यप के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर हुआ T.ग्रुप घाट मेलोडी मंडप के पास से कार्यक्रम शुरू हुआ रंका मोड़ मेन रोड इंदिरा गांधी रोड होते हुए मेन बाजार भ्रमण करते हुए पुनः कार्यक्रम मेलोडी मंडप के पास जाकर समाप्त हुआ इसके बाद समाज के द्वारा आम सभा एवं आए हुए अतिथियों का सम्मान किया गया सभी लोगों ने अपनी अपनी बातें समाज के प्रति रखी समाज के अध्यक्ष उमेश कश्यप के द्वारा कहा गया कि हम सभी आर्थिक शैक्षणिक हर चीज में परिपूर्ण है अब समय आ चुका है समाज को राजनीति के क्षेत्र में परिपूर्ण होने की जरूरत है समाज के जो भी सदस्य राजनीति के क्षेत्र में आगे बढ़ते हैं तो समाज के लोगों को अब उन्हें सहयोग करने की जरूरत है उन्हें आगे बढ़ाने की जरूरत है कसौधन समाज के द्वारा सामाजिक क्षेत्र में हर तरह के कार्य बढ़-चढ़कर किया जा रहा है चाहे वह रक्तदान का कार्य हो वृक्षारोपण का कार्य हो मंदिर में सहयोग करने की बात हो अभी पूर्व में जुड़मनिया शिव मंदिर में कसौधन समाज गढ़वा के द्वारा टाइल्स लगाने के लिए सहयोग किया गया समाज के द्वारा आगे भी जरूरतमंदों को सेवा किया जाएगा उन्हें लाभ दिया जाएगा कार्यक्रम में उपस्थित समाज के अध्यक्ष उमेश कश्यप सचिव संतोष कश्यप उप सचिव विवेक कश्यप मनोज कश्यप उप कोषाध्यक्ष मनीष कश्यप मीडिया प्रभारी आशीष कश्यप वैवाहिक सलाहकार रंजीत कश्यप संगठन मंत्री सुनील कश्यप युवा अध्यक्ष युवा मंच के अध्यक्ष उत्तम कश्यप गोविंद कश्यप हर्षित दो अभिषेक कश्यप राहुल कुमार संरक्षक अमर कश्यप पृथ्वीनाथ कश्यप रघुवीर कश्यप दिलीप कश्यप एवं समाज के सभी महिलाएं पुरुष बच्चे उपस्थित थे! कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन संगठन मंत्री सुनील कश्यप जी के द्वारा किया गया
Read Time:3 Minute, 45 Second
