
बंशीधर नगर:विगत 20 वर्षो से नगर ऊंटारी में रह कर फेरी का काम कर रहे गुजरात के अहमदाबाद निवासी दीपक बड़ौत की अकाश्मिक मृत्यु हो गई जिस से उनके परिवार वालो पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है।
मृतक दीपक 20 वर्षो से देहात के छेत्रो में घूम घूम कर कपड़ा बेचा करते थे जिस से उनका परिवार चलता था।
झामुमो नेत्री सह नगर पंचायत बंधीधर नगर की अध्यक्ष प्रत्याशी किरण देवी को जैसे ही मामले की जानकारी हुई उन्होंने अपने तरफ से 1100 रुपए नगद देकर तथा ठेला भेज कर शव को शमशान घाट भेजा जहा हिंदू रीति रिवाज से दीपक बड़ौत का दाह संस्कार किया गया।
किरण देवी ने बताया की मृतक के परिवार वालो को तीन दिनों के भीतर निजी खर्च से चावल, दाल, आटा नमक तेल आदि राशन की सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी।
मृतक अपने पीछे पत्नी सहित दो बेटे छोड़ गए हैं।
दाह संस्कार में मनोज कुमार डॉन,राजू विश्वकर्मा,मनोज कुमार,अनिल ठाकुर, वेद प्रकाश संतोष उरांव आदि मौजूद थे।

