Read Time:1 Minute, 15 Second
रंका अनुमंडल से आरती कुमारी की रिर्पोट
रंका थाना क्षेत्र के छोटकी रंका निवासी रमेश भुईया के घर से रंका पुलिस 30 लीटर जावा महुआ विनिष्ट किया है। रंका थाना प्रभारी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर कनीय अधिकारी अवधेश उपाध्याय ने दल -बल के साथ 30 लीटर जावा महुआ को नष्ट किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए रंका थाना प्रभारी रामेश्वर उपाध्याय ने बताया कि दूरभाष पर उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि काफी दिनों से छोटकी रंका गांव में इसी गांव के रमेश भुइयां के द्वारा जावा महुआ से शराब का निर्माण कर लोगों को बीच बिक्री किया जा रहा है ।जैसे ही थाना प्रभारी को इस बात की भनक लगी उन्होंने अपने कनीय अधिकारी को भेजकर लंबे समय से चल रहे महुआ शराब के केंद्रों को धवस्त कर दिया है।
489 total views, 2 views today