
रंका से आरती कुमारी की रिपोर्ट
मेरा युवा भारत (नेहरू युवा केंद्र, गढ़वा) के तत्वाधान में केडी कोचिंग संस्थान रंका में स्वामी विवेकानंद जयंती की शुभ अवसर पर राष्ट्रीय युवा दिवस कार्यक्रम का हुआ आयोजन। सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ उप निरीक्षक राजेश कुमार वर्मा, अनिल हेंब्रम, रंका प्रखण्ड प्रमुख अनुभा सिंह, जायंट्स क्लब रंका के अध्यक्ष व समाज सेवी डॉ किशोर कुमार व नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवक मोहित कुमार चौधरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन एवं स्वामी विवेकानंद जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया । तत्पश्चात छात्रों के द्वारा स्वागत गान किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्वयंसेवक मोहित कुमार चौधरी ने राष्ट्रीय युवा दिवस की बधाई देते हुए कहा कि राष्ट्रीय युवा दिवस कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय युवा सप्ताह कार्यक्रम की जाएगी। यह कार्यक्रम 12जनवरी से 19 जनवरी तक चलेगी जिसमें क्विज, भाषण, सांस्कृतिक,वृक्षारोपण , स्वच्छता अभियान,रक्तदान इत्यादि गतिविधियां की जाएगी।वहीं केडी कोचिंग सेंटर के युवाओं के द्वारा झारखंडी संगीत पर नृत्य कर शिरकत की गई। साथ ही राजनंदनी कुमारी , साजिद अंसारी, इशरत प्रवीण के द्वारा भाषण, पूजा पाण्डेय के द्वारा स्वामी विवेकानंद जी पर संगीत गाई गई। मुख्य अतिथि उप निरीक्षक राजेश कुमार वर्मा ने इस कार्यक्रम को सराहते हुए कहा कि हमारा भारत देश युवाओं का देश है और नव भारत, विकसित भारत का निर्माण युवाओं के द्वारा ही होगा। आज युवा नशा पान में अपनी शक्ति खो दे रहा है। हमें स्वामी विवेकानंद जी की जीवनी को अध्ययन कर उनकी रास्तों पर चलनी चाहिए। वहीं अनिल हेंब्रम ने कानूनी जानकारी देते हुए कहा कि हमें अपने लक्ष्य बना कर उस पर कार्य लगातार करनी चाहिए जब तक सफलता न मिलें। कार्यक्रम का मंच संचालन केडी कोचिंग संस्थान के शिक्षक अंकित कुमार यादव, दीपक कुमार, व अनिरुद्ध कुमार के द्वारा की गई। मौके पर आर्यभट्ट विज्ञान क्लब के अध्यक्ष रविरंजन कुमार, प्रभारी अविनाश कुमार का सराहनीय सहयोग रहा। कार्यक्रम समापन के दौरान नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित विकसित भारत यंग लीडर डायलॉग कार्यक्रम को LCD के माध्यम से लाइव दिखाई गई।
46 total views, 2 views today