खरौंधी प्रखंड से चंदेश कुमार पटेल कि रिपोर्ट
खरौंधी (गढ़वा) : राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय चौरिया में डॉं सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर शिक्षक दिवस मनाया गया।।
वही पर उपस्थित विद्यालय के प्रधानाध्यपक सुभाष ठाकुर ने कहा कि भारत के इतिहास में पांच सितंबर की तारीख का एक खास महत्व है। दरअसल इस दिन देश के द्वितीय राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म हुआ था और उन्हीं के सम्मान में इस दिन को ‘शिक्षक दिवस’ के रूप में मनाया जाता है।
वही मौके पर उपस्थित शिक्षक संतोष मेहता ने कहा कि पांच सितंबर 1888 को तमिलनाडु में जन्मे डॉ. राधाकृष्णन को भारतीय संस्कृति के संवाहक, प्रख्यात शिक्षाविद्, महान दार्शनिक और एक आस्थावान हिन्दू विचारक के तौर पर जाना जाता है। वे पूरे देश को अपनी विद्वता से अभिभूत करने वाले डॉ. राधाकृष्णन को भारत सरकार ने सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से अलंकृत किया था। ।
वही मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुभाष ठाकुर सहायक शिक्षक जीतू सिंह, संतोष मेहता, अवधेश चौधरी, अवधेश यादव, मानदीप साह, विद्यालय का अध्यक्ष बैजू चौधरी, तथा छात्र छात्राएं तथा अभिभावक गण उपस्थित थे।
615 total views, 2 views today