गढ़वा अनुमंडल ब्यूरो अमित कुमार की रिपोर्ट
मझिआंव: कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सह मझिआंव नगर पंचायत के युवा समाजसेवी मारुतिनंदन सोनी द्वारा अपने आवास परिसर में प्रेस वार्ता आयोजित की गई। प्रेस वार्ता में श्री सोनी ने नगर पंचायत प्रशासन पर पीएम शहरी आवास योजना में लाभुकों के खाते में राशि भेजने के एवज में पैसा उगाही करने का आरोप लगाया।और कहा कि इस संबंध में उपायुक्त गढ़वा को लिखित आवेदन देकर राशि उगाही पर रोक लगाने की मांग की है। श्री सोनी ने कहा कि पीएम आवास वितरण में कर्मचारी, पदाधिकारी एवं बिचौलियों की मिलीभगत से भारी अनियमितता की जा रही है।इन्होंने कहा कि 25 जनवरी को नगर पंचायत द्वारा अखबार के माध्यम से नए पीएम आवास के लिए योग्य लाभुकों से आवेदन के साथ जरूरी कागजातों की मांग की गई थी और अंतिम तिथि 27 जनवरी बताई गई थी। इस तरह मात्र दो दिन का समय गरीब लाभुकों को दिया गया था जो पर्याप्त नहीं था। वहीं सोनी ने कहा कि जब लोग आवास के कागजात के साथ कार्यालय गए तो उनसे दो टूक शब्दों में कहा गया कि अब समय खत्म हो गया है।वहीं सोनी ने आरोप लगाते हुए कहा कि बिचौलियों के माध्यम से पहले ही बिना कोई सर्वे किए ही दो दिन में 500 आवास योजना के अंतर्गत आवेदन पत्र जमा कर लिया गया। और योग्य लाभुकों को कहा गया कि आवास योजना के लभूकों का चयन कर लिया गया है।श्री सोनी ने कहा कि नगर पंचायत कार्यालय में चल रहे राशि उगाही के खेल को मझिआंव की जनता काभी बर्दास्त नही करेगी।श्री सोनी ने चेतावनी देते हुए कहा कि नगर पंचायत कार्यालय राशि उगाही बंद करे नहीं तो जनता इसका मुंहतोड़ जवाब देगी।
वहीं प्रेस वार्ता में विजय सिंह, दीपक विश्वकर्मा, यासीन अंसारी, मंटू चंद्रवंशी, विकास पाल एवं सनेश पाल उपस्थित थे।
658 total views, 2 views today
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…
शॉल ओढ़ाकर सम्मानित करते युवा समाजसेवी एवं अन्य रिपोर्ट –अनुमंडल ब्यूरो अमित वर्मा मझिआंव बिश्रामपुर…
विकास कुमार की रिपोर्ट मेराल । प्रखंड सभागार में अन्नदाता महोत्सव में बीडीओ सतीश भगत…