भवनाथपुर। भवनाथपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न नदियों से बालू माफिया खुलेआम बड़े पैमाने पर अवैध तरीके से बालू की उठाव कर सरकारी योजनाओं से लेकर निजी कार्यों के लिए ऊंचे दामों पर बेच कर जहां जेएसएमडीएस के आदेश को ठेंगा दिखाते हुए राजस्व का चूना लगा रहें हैं। इनके इस कार्य में प्रशासन की मिलीभगत से इंकार नहीं किया जा सकता।
आपको बता दें कि भवनाथपुर के ढढरा नदी,मकरी, बरवारी, झगराखांड़,कैलान के नदी से बालू माफियाओं द्वारा खुलेआम बालू का उठाव किया जा रहा है,और इसपर प्रशासन मौन साधे हुए हैं।
पर15 अक्टूबर तक बालू उत्खनन पूर्णतः बंद है अधिकारियों के मिली भगत से बालू माफिया जे एस एम डी एस के आदेश को धता बताते हुए अवैध बालू का उत्खनन दिन के उजाले में बेधड़क कर रहे है। बरवारी नदी में दिन में बालू को जमा करते है और रात के अंधेरे में उसे ट्रैक्टर से भवनाथपुर प्रखण्ड के विभिन्न क्षेत्रों में बालू का बिक्री कर रहे है। अवैध बालू उत्खनन कर जहाँ जे एस एम डी एस के आदेश का अवहेलना कर रहे हैं वहीं सरकार के लाखों के राजस्व का नुकसान हो रहा है। वहीं अवैध बालू लेकर जाने में तेज रफ्तार में ट्रैक्टर चलाने से आये दिन घटना दुर्घटना भी होते रहती है। सीओ रामा शंकर श्रीवास्तव से पूछे जाने पर कहा कि नदी अवैध बालू उठाव कि जानकारी नहीं है जांच कर करें दोषियों पर करवाई कि जाएगी।
357 total views, 1 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…