ठेकेदारी और कमीशनखोरी पूर्व विधायक का पेशा – झामुमो
झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेताओं ने जिला कार्यालय में प्रेस वार्ता आयोजित कर पूर्व विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी पर जवाबी हमला बोला है। जिला अध्यक्ष तनवीर आलम खान एवं प्रवक्ता धीरज दुबे ने संयुक्त रुप से प्रेस वार्ता में कहा कि ठेकेदारी पूर्व विधायक की पेशा रही हैं। इसी क्रम में उन्हें अलकतरा घोटाला में जेल भी जाना पड़ा था। ठेकेदारी में कमीशन लेना और देना दोनों पूर्व विधायक भली-भांति जानते हैं। अपने 10 साल के कार्यकाल के दौरान पूर्व विधायक 4-5 पोसूआं ठेकेदार रखे हुए थे जिन्हें वह ठेकेदारी दिलाते और कमीशन लेने का काम करते थे। आज वैसे लोगों का व्यवसाय बंद हो जाने से पूर्व विधायक बिलबिला उठे हैं। वह अपने सगे लोगों का नहीं हुए तो गढ़वा की जनता का कहां से होंगे।
अध्यक्ष तनवीर आलम ने मीडिया को बताते हुए कहा कि मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर विगत पौने 3 वर्षों में कई भूमिहीन परिवार जो दलित और आदिम जनजाति समाज से आते थे उन्हें पट्टा दिलाकर कल्याणपुर आदि जगहों पर बसाने का काम किया है। ऐसे लोकप्रिय नेता के खिलाफ वह फरठिया के लोगों को भड़काने का काम कर रहे हैं। जिले के प्रत्येक गांव में स्थित गैरमजरूआ जमीन पर ग्रामीणों का कब्जा रहता है और जब सरकारी योजनाएं आती हैं तो प्रशासन उसे कब्जा मुक्त कर विकास की योजनाएं धरातल पर उतारने का काम करती है। ऐसे में इनकी नकारात्मक राजनीति विकास विरोधी प्रतीत होती है। जिलाध्यक्ष ने यह भी आश्वस्त किया कि किसी भी व्यक्ति को उजाड़ने का काम नहीं किया जाएगा तथा जो विकास की योजना मंत्री मिथिलेश ठाकुर के द्वारा गढ़वा में लाई गई है उसे भी धरातल पर उतारा जाएगा।
प्रवक्ता धीरज दुबे ने बताया कि विगत दिनों पूर्व विधायक के मुंह में सरस्वती का वास हो गया था और वह खुद को ब्लॉक के ठेकेदार बताते हुए कुईंया, चुईंया, टूईंया में चार-पांच हजार कमाने की बात कही थी। आखिर उन्होंने अपने जबान से सच कह ही दिया। यही उनका पेशा रहा है परिणामस्वरूप विधायक बनने के बाद अपने 10 साल के कार्यकाल का पूरा 40 करोड़ की विधायक निधि की राशि डकार गए। श्री दुबे ने तुलसीदास के वाक्या जाकी रही भावना जैसी प्रभु मूरत देखी तिन तैसी का प्रयोग करते हुए कहा कि जिस स्वभाव के पूर्व विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी हैं उन्हें सारा संसार वैसा ही दिखता है। वह ठग बाबा बनकर अपने चार चोरों के साथ गढ़वा में लोगों को ठगने और भ्रम फैलाने का काम कर रहे हैं। उनका नेचर और सिग्नेचर कभी नहीं बदलने वाला इसीलिए गढ़वा की जनता ने उन्हें विधायकी से बेदखल कर दिया। आजकल उन्हें हर रात सपना आता है जिसे सुबह मीडिया के सामने उलूल-जुलूल बयान के रूप में जारी करते हैं। वह मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के विकास कार्यों से इतना घबरा गए हैं कि उन्हें आगामी चुनाव में जनता के बीच जाने के लिए कोई मुद्दा नहीं मिल रहा है। इसलिए मनगढ़ंत बातों से जनता को गुमराह करने का असफल प्रयास कर रहे है।
प्रेस वार्ता में जिला अध्यक्ष तनवीर आलम, जिला प्रवक्ता धीरज दुबे, शिक्षा विभाग के प्रतिनिधि अशर्फी राम, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष आलमगीर आलम, वरिष्ठ नेता पूरन तिवारी, फखरे आलम, जब्बार अंसारी मौजूद थे।
481 total views, 1 views today