0
0
Read Time:46 Second
परिहार पंचायत के मुखिया ने झामुमो का दामन थामा
गढ़वा के परिहारा पंचायत के नव निर्वाचित मुखिया रबीन्द्र भुईया ने माननीय मंत्री जी के कार्यों से प्रभावित होकर झामुमो के प्रति आस्था जताते हुए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण किया. उन्हें माला पहना कर पार्टी में शामिल करवाया।
इस अवसर पर आनंद कुमार, विद्यापति ऋषि- झामुमो जिला संयुक्त सचिव, सुशेन कुमार छोटू, संजय कुमार सिंघानिया, अभिषेक ऋषि भी उपस्थित थे।
292 total views, 2 views today