भवनाथपुर। थाना क्षेत्र अंतर्गत अरसली दक्षिण के बघमनवा निवासी मौलाना जहीरुद्दीन के पुत्र अहमद रजा 22 वर्ष की मौत हाइटेंसन तार के चपेट में आने से में हो गई थी वही जब विशाखापत्तनम से पहुची लाश तो गांव में मातम छा गया। गांव में लाश पहुंचते ही हजारों की संख्या में देखने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी बच्चे महिलाये बुजुर्ग सभी की आँखे नम थी। सभी परिवार वाले की दुःख में शामिल होकर गहरा दुःख व्यक्त किया। और अरसली उत्तरी के कब्रिस्तान में जनाजे की नमाज के बाद मिट्टी दी गई।आपको बताता चाले की बीते 9 सितम्बर को विशाखापत्तनम के विजयनगरम रेलवे स्टेशन के नजदीक गिडिबीड़ी थाना का मामला है। परिजनों ने बताया की वह विशाखापत्तनम में काम करने गया था। घटना के समय इंजिनियर के कहने अनुसार लेबल मिला रहा था। की हाथ में रखा रड़ उपर से गया 11हजार सप्लाई में सट गया। जिस से करेट लग गया और घटना स्थल पर ही मौत हो गई। इस दुःख में अरसली दक्षिणी के पूर्व मुखिया गोपाल यादव, मनोज भुईया, हाजी शेख सिराजुद्दीन, मौलाना सहजाद्दूल कादरी,दोस्त मोहम्मद अंसारी,सफीक अंसारी, कलामुद्दी अंसारी,नजम परवेज खान,प्यारे मोहम्मद, कसमुद्दीन अंसारी,मौसाहेब अंसारी, रेयाज अली, नेजामुद्दीन अंसारी, डॉ जहिर अहमद,अब्दुल करीम साह,तसबीन अंसारी, जुल्फीकर, सकिल अंसारी सहित सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद थे।
299 total views, 1 views today