भवनाथपुर। प्रखण्ड अंतर्गत संचालित दर्जनों सरकारी विद्यालय में राशि के अभाव में मध्यान भोजन एक पखवारा से बंद है जिस कारण बच्चों के उपास्थि पर सीधी असर पड़ रहा है जानकारी मुताबिक एक सितम्बर से उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोनमंडरा, मध्य विद्यालय चपरी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय कैलान, उत्क्रमित मध्य विद्यालय भुइयां टोली, नव प्राथमिक विद्यालय गरदा, नव प्राथमिक विद्यालय मुसहरवा टोला, नव प्राथमिक विद्यालय खडार मध्यान भोजन बंद है जब कि 5 सितम्बर से मध्य विद्यालय मकरी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय चेरवाडीह जब कि 7 सितम्बर से उत्क्रमित मध्य विद्यालय बनखेता, वहीं 8 सितम्बर से उत्क्रमित मध्य विद्यालय घाघरा में बंद है जहां बच्चों की उपस्थिति पचास प्रतिशत तक हो गया।
अगर आंकड़े पर नजर करे तो उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोनमंडरा में नामांक 224 उपस्थिती 104 वहीं मध्य विद्यालय घाघरा नामांकन 490 उपस्थिति 249, मध्य विद्यालय मकरी नामांकन 535 उपस्थिति 331, मध्य विद्यालय कैलान नामांक 351 उपस्थिति 185, मध्य विद्यालय चपरी में नामांकन 522 उपस्थिति 284 है। इस संबंध में बीईईओ विजय पांडेय ने कहा कि हम अभी प्रभार लिए है विद्यालय में मध्यान भोजन क्यो बंद है और छात्रों की उपस्थिति क्यो कम हो रही है ये जांच करने के बाद ही बता पाएंगे।
*विभाग दे रहा गलत रिपोर्ट*
आपको जान कर हैरानी होगी कि मध्यान भोजन का रिपोर्ट बीआरसी में सीआरपी द्वारा गलत जमा कोय जाता है जिसका खुलासा बीआरसी से मिले रिपोर्ट में जहां मध्य विद्यालय कैलान का मध्यान भोजन बंद है जब कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक बटेश्वर दुबे द्वारा बात गया कि स्कूल में मध्यान भोजन बंद हुआ ही नही है इस संबंध में मध्यान भोजन प्रभारी रामविजय साह द्वारा पूछे जाने पर बताया कि सीआरपी अशोक पाल द्वारा दिए गए रिपोर्ट के आधार पर बंद बताए थे। जब कि सीआरपी से संपर्क साधने के प्रयास किया गया तो सीआरपी का मोबाइल बंद है।
Read Time:3 Minute, 1 Second
