ओखरगाड़ा के ग्रामीणों ने डीसी को सौंपा ज्ञापन,
पिछड़ा वर्ग आवासीय विद्यालय निर्माण की मांग
गढ़वा : मेराल प्रखंड के ओखरगाड़ा गांव के ग्रामीणों ने उपायुक्त रमेश घोलप को आवेदन सौंप कर गांव में स्वीकृत पिछड़ा वर्ग आवासीय विद्यालय का निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ कराने की मांग किया है। डीसी को सौंपे गए आवेदन में ग्रामीणों ने कहा है कि झारखंड सरकार ने गांव में पिछड़ा वर्ग आवासीय विद्यालय निर्माण की स्वीकृति प्रदान कर दी है। इसका टेंडर भी हो चुका है। जिला प्रशासन ने भूमि भी उपलब्ध करा दी है। कुछ विकास विरोधी तत्व बेवजह विद्यालय निर्माण का विरोध कर रहे हैं। ये सभी विरोधी तत्व किसी भी विकास कार्य का विरोध करने की मानसिकता से ग्रसित हैं। विरोध करने का इनके पास कोई ठोस आधार नहीं है। इस क्षेत्र के सभी ग्रामीण इस योजना के समर्थन में हैं। ग्रामीणों ने डीसी से यथाशीघ्र इस विद्यालय का निर्माण कार्य प्रारंभ कराने का आग्रह किया है। आवेदन सौंपने वाले ग्रामीणों में मुखिया अजीज अंसारी,उप मुखिया,नसीमुद्दीन,वर्क्स सदस्य शंकर राम,उप प्रमुख मेराल निजामुद्दीन खान, सैयद अजीम,किशुन चौधरी,अम्बिका उराँव,कृष्णा राम,आफताब आलम,राहुल मेहता,चंदन मेहता,मुकेश मेहता,विजय चौधरी,बिगन विश्वकर्मा,संजय विश्वकर्मा,रहमान खान,सदरू खान,फारूक अंसारी,मनोज कुमार पासवान,मनोज राम,दिवाकर कुमार यादव,राम सागर उराँव आदि का नाम शामिल है।
199 total views, 1 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। रांची वाराणसी इकोनामिक कारिडोर के तहत रमना में…
*एसडीओ ने आदिवासी बहुल बगही टोला में चौपाल लगाकर सुनीं जन समस्याएं**कैंप लगाकर समस्याएं दूर…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के मध्य विद्यालय मानदोहर के प्रधानाध्यापक शिक्षक…
ज़ाहिद फैंस क्लब में नौकरी का शानदार मौका: ऑफिस और फील्ड वर्क के लिए करें…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…