विकास विरोधी हैं पूर्व विधायक, पिछड़ी जाति के बच्चों को पढ़ने देना नहीं चाहते : ग्रामीण
गांव से खदेड़ कर भगाएंगे ओखरगाड़ा के ग्रामीण
फोटो : बैठक करते ग्रामीण
गढ़वा : जिले के मेराल प्रखंड अंतर्गत ओखरगाड़ा के ग्रामीणों ने बैठक आयोजित कर हर हाल में गांव में स्वीकृत पिछड़ा वर्ग आवासीय विद्यालय का निर्माण कार्य कराने का निर्णय लिया है। साथ ही ग्रामीणों ने इस विद्यालय के निर्माण कार्य का विरोध कर रहे पूर्व विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी का बहिष्कार करने एवं गांव से खदेड़ने का निर्णय लिया है।
बैठक में ग्रामीणों ने कहा कि पूर्व विधायक श्री तिवारी विकास विरोधी हैं। वे पिछड़े वर्ग के बच्चों को पढ़ने देना नहीं चाहते हैं। इस कारण वे गांव में झारखंड सरकार से स्वीकृत विद्यालय निर्माण का विरोध कर रहे हैं। ग्रामीणों ने कहा कि गैरमजरूआ सरकारी भूमि में भवन का निर्माण किया जा रहा है, परंतु श्री तिवारी गांव के अन्य समुदाय के भोले भाले लोगों को बरगला कर आपस में लड़ाना चाहते हैं। उनकी मंशा कामयाब नहीं होने दी जाएगी। ग्रामीणों ने कहा कि पूर्व विधायक पूरी तरह से विकास विरोधी हैं। इनको अपनी जमीन खिसकती नजर आ रही है। तब वे सभी विकास कार्यों में अड़ंगा डाल रहे हैं। श्री तिवारी ने अपने पिछले 10 वर्षों के कार्यकाल में कोई भी विकास कार्य नहीं किया। अब वर्तमान विधायक जिले भर में विकास कार्य कर रहे हैं तो इनकी बेचैनी बढ़ गई है। आने वाले समय में पूर्व विधायक की स्थिति और भी बदतर होने वाली है। यदि वे इसी तरह विकास विरोधी कार्य करेंगे तो ओखरगाड़ की जनता उन्हें गांव से खदेड़ कर भगाएगी। विकास कार्यों का विरोध करने एवं टांग अड़ाने कि इनकी शुरू से ही मानसिकता रही है। चाहे घंटाघर का निर्माण हो, टाउन हॉल सहित अन्य सभी विकास कार्यों में यह लगातार रोड़ा उत्पन्न करते रहे हैं। परंतु जनता जागरूक है। श्री तिवारी ने आज तक ना तो कोई विकास कार्य किया और न अब ये करने वाले को करने देना चाहते हैं। ऐसे लोगों को गांव में घुसने नहीं दिया जाएगा। ये विकास कार्यों का जितना ही विरोध करेंगे इनकी नकारात्मक राजनीति से उतनी ही इनकी स्थिति और बदतर होती जाएगी। उप प्रमुख निजाम के नेतृत्व में आयोजित इस बैठक में ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से हर हाल में ओखरगाड़ा में पिछड़ा वर्ग आवासीय विद्यालय का निर्माण में आने वाली सभी बाधा को दूर करने का निर्णय लिया है। बैठक में मुख्य रूप से मुखिया.आजिज अंसारी,उप मुखिया नसीमुद्दीन,उप प्रमुख निज़ामुद्दीन खान,मेराल प्रखंड विधायक प्रतिनिधि हेमंत सिंह,युवा मोर्चा जिला सचिव अतहर अली अंसारी,20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष शम्भु साव,20 सूत्री मेराल प्रखंड उपाध्यक्ष नुरुल होदा अंसारी,ओखरगाड़ा पश्चिमी मुखिया प्रतिनिधि रविन्द्र साव, वार्ड सदस्य शंकर चौधरी,झामुमों ओखरगड़ा पूर्वी पंचायत अध्यक्ष मिनाज आलम,पंचायत उपाध्यक्ष मोहम्मद साबिर,झामुमों ओखरगड़ा पश्चिमी पंचायत अध्यक्ष गुलबहार खान,सदर परसही सैयद अजीम,किशुन चौधरी,अम्बिका उराँव,कृष्णा राम,आफताब आलम,राहुल मेहता,चंदन मेहता,मुकेश मेहता,विजय चौधरी,बिगन विश्वकर्मा,संजय विश्वकर्मा,रहमान खान,सदरू खान,फारूक अंसारी,मनोज कुमार पासवान,मनोज राम,दिवाकर कुमार यादव,राम सागर उराँव आदि सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। ज्ञात हो कि झारखंड सरकार ने ओखरगाड़ा में पिछड़ा वर्ग आवासीय विद्यालय निर्माण की स्वीकृति प्रदान की है। इसका टेंडर भी हो चुका है। इस विद्यालय में पिछड़ा वर्ग के बच्चों को कक्षा छ से 12वीं तक नि:शुल्क शिक्षा दी जाएगी।
179 total views, 1 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…