रंका अनुमंडल आरती कुमारी की रिर्पोट
रंका अनुमंडल क्षेत्र प्रखंड संसाधन केंद्र रंका में दिव्यांग बच्चों का जांच शिविर का आयोजन झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद रांची के निर्देशानुसार प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सच्चिदानंद सिंह के अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसका दीप प्रज्वलन कर संयुक्त रूप से उद्घाटन प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी संतोष कुमार दुबे, एलिम्को संस्था के चिकित्सक आकांक्षा जयसिया ,गुलशन गुप्ता गुरुदत्त लेनका ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर उपस्थित दिव्यांग बच्चों एवं उनके माता-पिता को संबोधित करते हुए प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी ने कहा कि सरकार दिव्यांग बच्चों के लिए स्काउट गाइड एवं वर्ष में एक बार दिव्यांग बच्चों की जांच एवं उनके उपकरण के लिए इस प्रकार का शिविर का आयोजन करती है। ताकि आम बच्चों की तरह उनका सर्वांगीण विकास किया जा सके। उन्होंने कहा कि सरकार इन बच्चों को शिक्षित करने के लिए स्काउट गाइड की व्यवस्था भी कर रखी है ।वैसे बच्चे जो विद्यालय में नहीं आ पाते हैं उनके लिए एस्काउट शिक्षक उनके घर पर जाकर बच्चों को पढ़ाएंगे इसके लिए सरकार प्रत्येक बच्चा पर पंद्रह सौ रूपये की राशि खर्च करती है ।इस अवसर पर संकुल साधन सेवी संजय प्रसाद देवेंद्र नाथ उपाध्याय सद्दाम खान प्रखंड साधन सेवी सत्येंद्र मेहता महबूब अंसारी एलिम्को के चिकित्सक गुरुदत्त लंका चिकित्सक आकांक्षा जासिया चिकित्सक गुलशन गुप्ता सहित विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक चंद किशोर सिंह दयानंद प्रजापति बरखा कामाख्या मोहसिन अंसारी शाह आलम अंसारी सहित काफी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
286 total views, 3 views today
विकास कुमार की रिपोर्ट मेराल । प्रखंड सभागार में मंगलवार को पंचायत समिति तथा सुशासन…
बडगड से मंटू टोप्पो की रिपोर्ट बडगड । मंगलवार को बडगड प्रखंड अंतर्गत बडगड बाजार…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। रांची वाराणसी इकोनामिक कारिडोर के तहत रमना में…
*एसडीओ ने आदिवासी बहुल बगही टोला में चौपाल लगाकर सुनीं जन समस्याएं**कैंप लगाकर समस्याएं दूर…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के मध्य विद्यालय मानदोहर के प्रधानाध्यापक शिक्षक…
ज़ाहिद फैंस क्लब में नौकरी का शानदार मौका: ऑफिस और फील्ड वर्क के लिए करें…